Table of Contents
Search
खेतों में बोरिंग करने पर मिलेगी 80% तक Subsidy
किसानों को होंगे ये फायदे
कौन उठा सकता है स्कीम का फायदा
80% तक सब्सिडी
यहां करें आवेदन
किसानों को होंगे ये फायदे
बिहार सरकार की सामुदायिक नलकूप योजना का लाभ लेकर किसान खेतों में बोरिंग करवाकर फसल की अच्छी सिंचाई कर सकते हैं. इस नलकूप से किसान फसलों की सिंचाई समय पर करके फसलों से बेहतर उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं
कौन उठा सकता है स्कीम का फायदा
बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग के मुताबिक, योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पहले किसान समूह बनाना होगा. समूह में सूक्ष्म सिंचाई (Micro Irrigation) अपनाने वाले किसानों को योजना का लाभ मिलेगा. सूक्ष्म सिंचाई अपनाने वाले समूह के पास न्यूनतम 6.25 एकड़ रकबा होना अनिवार्य है.
80% तक सब्सिडी
उद्यान विभाग द्वारा सामुदायिक नलकूप सिंचाई योजना के तहत किसान समूहों को सामूहिक नलकूप के लिए 80% तक की सब्सिडी दी जा रही है. इसके लिए कम से कम 5 किसानों का एक समूह बनाना होगा.
यहां करें आवेदन
सामूहिक नलकूप योजना का लाभ लेने के लिए किसान समूह को बिहार सरकार, उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट www.horticulturebihar.gov.in पर विजिट करें और आवेदन करें. इसके अलावा अपने जिला के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क कर सकते हैं.
Previous slide
Next slide