Haryana Power Spray Pump Subsidy Yojana

Table of Contents

हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए हरियाणा स्प्रे पंप सब्सिडी स्कीम चलाई जा रही है| इस स्कीम के तहत किसानों को पावर स्प्रे पंप खरीदने पर अनुदान राशि दी जा रही है| हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानों को बैटरी से चलने वाले स्प्रे पंप पर ₹3000 की अनुदान राशि दी जाएगी| राज्य का जो भी इच्छुक किसान इस योजना का लाभ लेना चाहता है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता है| हरियाणा स्प्रे पंप सब्सिडी स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं|

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य की किसानों के लिए समय-समय पर कई तरह की सब्सिडी स्कीम चलाई जाती हैं उनमें से एक स्कीम है स्प्रे पंप सब्सिडी स्कीम| इस स्कीम के तहत राज्य के किसानों को बैटरी से चलने वाला स्प्रे पंप खरीदने के लिए सब्सिडी राशि दी जाती है| इस योजना का लाभ राज्य के सभी छोटे एवं सीमांत किसान ले सकते हैं| हरियाणा सरकार द्वारा कृषि स्प्रे पंप योजना के तहत 50% सब्सिडी किसानों को दी जाएगी| किसान को अंतिम तिथि से पहले पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से हरियाणा स्प्रे पंप सब्सिडी स्कीम के तहत पंजीकरण करवाना होगा|

योजना का नाम पावर स्प्रे पंप सब्सिडी स्कीम
किसने शुरू की हरियाणा सरकार
लाभार्थी राज्य के किसान
उद्देश्य स्प्रे पंप के लिए अनुदान राशि देना
लाभ ₹3000
आवेदन शुरू तिथि ———-
आवेदन अंतिम तिथि ———-
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट agriharyana.gov.in

हरियाणा सरकार द्वारा पावर स्प्रे पंप सब्सिडी योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की किसानों को स्वयं चलित स्प्रे पंप खरीदने पर अनुदान राशि प्रदान करना है| हरियाणा सरकार द्वारा आज के समय में आधुनिक तकनीक के साथ राज्य के छोटे व सीमांत किसानों को जोड़ना है ताकि किसान समय की बचत वह आए में वृद्धि कर पाए| इस योजना के तहत किसान बैटरी वाला स्प्रे पंप खरीद सकते हैं जिसके लिए हरियाणा सरकार उन्हें ₹3000 की सब्सिडी राशि प्रदान करेगी| इस योजना का लाभ प्राप्त कर किसान आधुनिक तकनीक का उपयोग कर कृषि कार्य में आसानी ला सकते हैं|

  • इस योजना के तहत किसानों द्वारा स्प्रे पंप खरीदने पर सब्सिडी राशि दी जाएगी|
  • इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी राशि स्प्रे पंप की खरीद पर 50% या ₹3000 की दी जाएगी|
  • इस योजना का लाभ राज्य के सभी छोटे एवं सीमांत किसान ले सकते हैं|
  • इस योजना के तहत मिलने वाली अनुदान राशि सीधे लाभार्थी किसान के बैंक खाते में भेजी जाएगी|
  • पावर स्प्रे पंप का उपयोग कर किसान अपने समय की बचत कर पाएंगे|
  • हरियाणा राज्य के स्थाई निवासी किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं|
  • राज्य के सभी छोटे एवं सीमांत किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं|
  • किसान द्वारा पहले इस योजना के तहत लाभ न लिया हो|
  • परिवार पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता संख्या
  • भूमि संबंधी दस्तावेज
  • सबसे पहले Agryhryana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
  • होम पेज पर Former Corner के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब Apply For Agriculture Schemes के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने सभी स्कीम्स आ जाएगी|
  • अब आप पावर स्प्रे पंप सेट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे|
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा|
  • फार्म में मांगी की जानकारी दर्ज करें|
  • अब आपसे एक दस्तावेजों को अपलोड करें|
  • अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें|
  • इस प्रकार से आप हरियाणा स्प्रे पंप सब्सिडी स्कीम के तहत आवेदन कर सकते हैं|
लिया गया स्रोत
Posts
Kisan_admin

Red Sandalwood

Table of Contents लाल चंदन का पौधे की जानकारी लाल चंदन एक खूबसूरत पौधा है जो अपनी महकती हुई सुगंध और लाल रंग के लिए प्रसिद्ध है। यह एक छोटा पेड़ होता है जिसकी पत्तियाँ छोटी होती हैं और पूरे साल हरा-भूरा रहता है। लाल चंदन के फूलों का उपयोग

Read More »
Kisan_admin

Ashwagandha cultivation

Posts Search अश्वगंधा खरीफ (गर्मी) के मौसम में वर्षा शुरू होने के समय लगाया जाता है। अच्छी फसल के लिए जमीन में अच्छी नमी व मौसम शुष्क होना चाहिए। फसल सिंचित व असिंचित दोनों दशाओं में की जा सकती है। रबी के मौसम में यदि वर्षा हो जाए तो फसल

Read More »
Kisan_admin

French Bean’s Organic

Table of Contents सिंचाई और जल प्रबंधन बुआई के तुरंत बाद, तीसरे दिन और बाद में सप्ताह में एक बार सिंचाई की जाए। फूल आने तथा फलियों के विकास के समय सिंचाई करना लाभदायक होता है। पानी की कमी में मृदा में नमी का अभाव या अत्यधिक वाष्पोत्सर्जन से फली

Read More »
Kisan_admin

ginger organic

Recent Posts Search भूमि का चुनाव और तैयार करना अदरक हिमाचल प्रदेश की एक महत्वपूर्ण मसालेदार नगदी फसल है। इसकी काश्त के लिए 5-6.5 पी.एच. रेंज और एक प्रतिशत से अधिक जैविक कार्बन वाली रेतीली अथवा भंगुर मृदा काफी उपयुक्त है। यदि जैविक कार्बन की मात्रा एक प्रतिशत से कम है,

Read More »