Chief Minister Horticulture Insurance Scheme

Table of Contents

  • हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • सब्जियों व मसलों के लिए 30,000 रुपए प्रति एकड़।
    • फलों के लिए 40,000 रुपए प्रति एकड़।
    • किसान का अंशदान बीमित राशि का 2.5 प्रतिशत होगा।
    • प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान की भरपाई हेतु एक विशेष योजना मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के नाम से दिसंबर 2020 में शुरू की गई है।
बागवानी फसलों में प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत किसानों को प्रति एकड प्रीमीयम राशि 2.5 प्रतिशत सब्जियों मसालों के लिए 750 रूपये प्रति एकड़ व फलों के लिए 1000 रूपये प्रति एकड़ देना होगा। सब्जियों एवं मसालों के लिए न्यूनतम मुआवजा राशि प्रति एकड़ 15,000 रूपये व अधिकतम 30,000/- रूपये तथा फलों के लिए न्यूनतम मुआवजा राशि 20,000 रूपये व अधिकतम 40,000/- रूपये होगी।
ओलावृश्टि, तापमान, पाला
ओलावृश्टि, तापमान, पाला जल कारक (बाढ़, बादल फटना, नहर/ड्रेन का टूटना, जलभराव) आंधी तूफान व आग
सब्जियां (23) फल (21) मसाले (2)
अरबी,भिन्डी,करेला,लौकी,बैंगन,पत्ता गोभी, शिमला मिर्च,गाजर,गोभी,मिर्च,खीरा,ककड़ी, खरबूज़,प्याज, मटर,आलू,कद्दू,मूली,तोरइ, टिंडा,जुकिनी, टमाटर,तरबूज आँवला,बेर,चीकू,खजूर,ड्रैगन फल,अंजीर, अंगूर,अमरूद,जामुन,किन्नू,लैमन,नींबू,लीची, मालटा,संतरा,आम,आड़ू,नाशपाती आलु बुख़ारा, अनार,स्ट्राबेरी हल्दी, लेह्सुन
फसल बीमा राशि प्रीमीयम राशि (2.5 प्रतिषत)
सब्जियां व मसाले रू. 30,000 प्रति एकड़ रू. 750 प्रति एकड़
फल रू. 40,000 प्रति एकड़ रू. 1,000 प्रति एकड़
Kisan_admin

About transformer theft cases

Table of Content ट्रांसफार्मर ट्रांसफार्मर चोरी या खराब होने पर ट्रांसफार्मर चोरी या खराब होने पर कहां शिकायत करें ट्रांसफार्मर कहां से मिलेगा Search ट्रांसफार्मर ट्रांसफार्मर चोरी या खराब होने पर ट्रांसफार्मर चोरी या खराब होने पर कहां शिकायत करें ट्रांसफार्मर कहां से मिलेगा ट्रांसफार्मर ट्रांसफार्मर एक उपकरण है जो

Read More »
Kisan_admin

Oak(Baanj tree)

Table of Contents बाँज या बलूत या शाहबलूत एक तरह का वृक्ष है जिसे अंग्रेज़ी में ‘ओक’ (Oak) कहा जाता है। बाँज (Oak) फागेसिई (Fagaceae) कुल के क्वेर्कस (quercus) गण का एक पेड़ है। इसकी लगभग ४०० किस्में ज्ञात हैं, जिनमें कुछ की लकड़ियाँ बड़ी मजबूत और रेशे सघन होते

Read More »
Kisan_admin

farmer honor conference(kisan samman sammelan)

https://youtu.be/-ztdWZyBMaQ?si=JQgT2ucRLGt35n8E नम: पार्वती पतये! हर हर महादेव! उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्रिमंडल के मेरे सहयोगी शिवराज सिंह चौहान, भागीरथ चौधरी जी, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, विधान परिषद के सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौधरी

Read More »