Chief Minister Horticulture Insurance Scheme

Table of Contents

  • हरियाणा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • सब्जियों व मसलों के लिए 30,000 रुपए प्रति एकड़।
    • फलों के लिए 40,000 रुपए प्रति एकड़।
    • किसान का अंशदान बीमित राशि का 2.5 प्रतिशत होगा।
    • प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान की भरपाई हेतु एक विशेष योजना मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के नाम से दिसंबर 2020 में शुरू की गई है।
बागवानी फसलों में प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत किसानों को प्रति एकड प्रीमीयम राशि 2.5 प्रतिशत सब्जियों मसालों के लिए 750 रूपये प्रति एकड़ व फलों के लिए 1000 रूपये प्रति एकड़ देना होगा। सब्जियों एवं मसालों के लिए न्यूनतम मुआवजा राशि प्रति एकड़ 15,000 रूपये व अधिकतम 30,000/- रूपये तथा फलों के लिए न्यूनतम मुआवजा राशि 20,000 रूपये व अधिकतम 40,000/- रूपये होगी।
ओलावृश्टि, तापमान, पाला
ओलावृश्टि, तापमान, पाला जल कारक (बाढ़, बादल फटना, नहर/ड्रेन का टूटना, जलभराव) आंधी तूफान व आग
सब्जियां (23) फल (21) मसाले (2)
अरबी,भिन्डी,करेला,लौकी,बैंगन,पत्ता गोभी, शिमला मिर्च,गाजर,गोभी,मिर्च,खीरा,ककड़ी, खरबूज़,प्याज, मटर,आलू,कद्दू,मूली,तोरइ, टिंडा,जुकिनी, टमाटर,तरबूज आँवला,बेर,चीकू,खजूर,ड्रैगन फल,अंजीर, अंगूर,अमरूद,जामुन,किन्नू,लैमन,नींबू,लीची, मालटा,संतरा,आम,आड़ू,नाशपाती आलु बुख़ारा, अनार,स्ट्राबेरी हल्दी, लेह्सुन
फसल बीमा राशि प्रीमीयम राशि (2.5 प्रतिषत)
सब्जियां व मसाले रू. 30,000 प्रति एकड़ रू. 750 प्रति एकड़
फल रू. 40,000 प्रति एकड़ रू. 1,000 प्रति एकड़
Kisan_admin

Ashwagandha cultivation

Posts Search अश्वगंधा खरीफ (गर्मी) के मौसम में वर्षा शुरू होने के समय लगाया जाता है। अच्छी फसल के लिए जमीन में अच्छी नमी व मौसम शुष्क होना चाहिए। फसल सिंचित व असिंचित दोनों दशाओं में की जा सकती है। रबी के मौसम में यदि वर्षा हो जाए तो फसल

Read More »
Kisan_admin

French Bean’s Organic

Table of Contents सिंचाई और जल प्रबंधन बुआई के तुरंत बाद, तीसरे दिन और बाद में सप्ताह में एक बार सिंचाई की जाए। फूल आने तथा फलियों के विकास के समय सिंचाई करना लाभदायक होता है। पानी की कमी में मृदा में नमी का अभाव या अत्यधिक वाष्पोत्सर्जन से फली

Read More »
Kisan_admin

ginger organic

Recent Posts Search भूमि का चुनाव और तैयार करना अदरक हिमाचल प्रदेश की एक महत्वपूर्ण मसालेदार नगदी फसल है। इसकी काश्त के लिए 5-6.5 पी.एच. रेंज और एक प्रतिशत से अधिक जैविक कार्बन वाली रेतीली अथवा भंगुर मृदा काफी उपयुक्त है। यदि जैविक कार्बन की मात्रा एक प्रतिशत से कम है,

Read More »