- भूमि
- तापमान
- उचित समय
- भूमि की तेयारी
- उच्चतम वैरायटी
- बीज उपचार
- बिजाई का तरीका
- बिजाई
- सिंचाई
- खरपतवार नियंत्रण
- रोग नियंत्रण
- अब फसल पकने का इंतजार करें
मसूर की खेती हल्की भूमियों में अच्छी होती है, मसूर के लिए बलुई दोमट एवं बलुई भूमि उत्तम होती है, भूमि में जल निकास की उचित व्यवस्था होनी चाहिए ।
मसूर की बिजाई के लिए मुख्यतया 18-30 डिग्री सेल्सियस तापमान होना चाहिए ।
15 अक्टूबर से 30 नवम्बर के बीच का समय बिजाई के लिए बढ़िया माना जाता है ।
मृदा की उर्वरता एवं उत्पादन के लिये उपलब्ध होने पर 15 टन अच्छी सडी गोबर की खाद व 20 कि.ग्रा. नाइट्रोजन तथा 50 कि.ग्रा. स्फुर/हें. एवं 20 कि.ग्रा./हें. पोटास का प्रयोग करना चाहिये ।
एलएल-147, पंत एल-406, पंत एल-639, समना, एलएच 84-8, एल-4076, शिवालिक, पंत एल-4, प्रिया, डीपीएल-15, पंत लेंटिल-5, पूसा वैभव और डीपीएल-62 ।
बीज जनित रोगों से बचाव के लिये 2 ग्राम थाइरम +1 ग्राम कार्वेन्डाजिम से एक किलोग्राम बीज की दर से उपचारित कर बुआई करनी चाहियें ।
मसूर की बुवाई पंक्तियों से पंक्तियों की दूरी 30 सेंटीमीटर रखते हुए करनी चाहिए तथा पौधों से पौधों की दूरी 15 से.मी. उचित है ।
बिजाई के समय भूमि और पानी के अनुसार बीज का चयन करे । बिजाई के समय 9 से 12 Kg बीज में की बिजाई करें ।
यह फसल असिंचित अवस्था में बोई जाती है ताल क्षेत्रों के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में वर्षा न होने पर अधिक उपज लेने के लिए बुआई के 40-45 दिन बाद व फली में दाना पड़ते समय सिंचाई करना लाभप्रद रहता है ।
इसकी पहली गुड़ाई 45 से 60 दिन बाद की जाती है तथा बाद में खेत में खरपतवार दिखाई देने पर गुड़ाई करनी होती है ।
मसूर में फली छेदक कीट पत्ती छेदक एवं माहों का प्रकोप होता है इसके लिए मोनो क्रोटोफॉस 1 मिली लिटर 1 लिटर पानी में या मैटासिटाक्स 15 मिली लिटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें ।
मसूर की कटाई उस समय करें जब यह हरे से भूरे रंग की होने लगे । कटाई सुबह-सुबह उस समय करना चाहिए जब मौसम में नमी रहती है इससे बीज कम झड़ता है और उत्पादन अच्छा होता है । बीज कटाई के बाद खलिहान में मसूर को अच्छी तरह सुखाने के बाद डंडों से पीटकर बीज को निकालना चाहिए ।