Mukhyamantri Kisaan Kalyaan Yojana

Table of Content
Search
Search

केंद्र और राज्य सरकार किसानों के लिए कई योजना चला रही हैं। जिसके द्वारा कृषकों को आर्थिक सहायता दी जाती है। केंद्र सरकार की एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इस स्कीम में किसानों को वार्षिक छह हजार रुपये मिलते हैं।

भारत में आज भी किसानी, किसान और किसानों का परिवार हर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के मूल में होते हैं देश में सबसे ज्यादा आबादी इसी वर्ग की है ऐसे में मध्य प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना भी राज्य के किसानों के लिए चलाई जा रही है यह योजना राज्य का राजस्व विभाग चलाता है. केंद्र की योजना को राज्य सरकार ने परिवर्तित कर अपने हिसाब से तैयार किया है. इस योजना का आरंभ 22 सिंतबर 2020 को किया गया था.

सरकारी वेबसाइट के अनुसार योजना का उद्देश्य कृषि को लाभ का धंधा बनाए जाने की परिकल्‍पना को पूर्ण करने, कृषि हेतु उन्‍नत तकनीक का उपयोग करने, कृषकों की आय संवर्धन के उद्देश्‍य को पूर्ण करने एवं प्रदेश के किसानों को आत्‍मनिर्भर बनाने हेतु मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना प्रारंभ की गई.

प्रदेश सरकार भी किसानों के लिए कई स्कीम चला रही है। ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भी किसान भाइयों के लिए एक योजना शुरू की गई है। जिसका नाम मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना है। इस सरकारी स्कीम में किसानों को छह हजार रुपए की सहायता दी जाती है।

ऐसे में मध्यप्रदेश के किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से सालाना 12 हजार रुपये मिलते हैं। आइए आगे जानते हैं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के बारे में।

22 सितबंर 2023 को शिवराज सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई थी। इस स्कीम में पहले चार हजार रुपये की राशि का भुगतान किया जाता था। अब सरकार ने राशि को बढ़ाकर छह हजार रुपये कर दिया है। सीएम किसान कल्याण योजना में मिलने वाली राशि किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।

केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए सालाना ₹6000 की राशि किसान को केंद्र सरकार की तरफ से किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर दी जाती है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा यह घोषित किया गया कि इस योजना में दी जाने वाली राशि काफी कम है जिस वजह से एमपी के किसानों के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना को शुरू किया है।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री गरीब कल्याण किसान योजना के तहत अब किसानों को सालाना ₹10000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। किसान सम्मान निधि योजना की तरफ से मिलने वाली 6000 सालाना की राशि को ₹10000 का बनाया गया है। आपको बता दें कि यह सुविधा केवल मध्य प्रदेश के किसानों को दी जा रही है। एमपी के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना और किसान कल्याण योजना का पैसा एक साथ मिलेगा जो सीधे उनके बैंक एकाउंट में जाएगा।

योजना का नाममुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 2023
राज्यमध्य प्रदेश 
उद्देश्यकिसान सम्मान निधि योजना की राशि को बढ़ाना
लाभमध्य प्रदेश के सभी नागरिकों को 
कौन आवेदन कर सकता हैमध्यप्रदेश का मूल निवासी किसान
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन (पटवारी कार्यालय)
अंतिम तिथि कभी भी आवेदन कर सकते हैं 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://saara.mp.gov.in/

अगर आप इस महत्वपूर्ण योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इस योजना से जुड़े कुछ आवश्यक तथ्यों के बारे में मालूम होना चाहिए जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –

  • इस योजना को किसान सम्मान निधि योजना के साथ-साथ चलाया जा रहा है।
  • जिस तरह सम्मान निधि योजना का पैसा तीन किस्त में किसान के बैंक अकाउंट में भेजा जाता है उसी तरह किसान कल्याण योजना का पैसा दो किस्त में बैंक अकाउंट में भेजा जाएगा।

इस योजना में किन किसानों को लाभ मिलेगा इसे समझने के लिए इस योजना की महत्वपूर्ण पात्रता को समझना आवश्यक है जिसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –

  • मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए आवेदन करने वाले किसान की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने वाले किसान का मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • आवेदनकर्ता के पास कम से कम 2 हेक्टेयर या उससे ज्यादा भूमि होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले किसान की सालाना आय ₹200000 या उससे कम होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ केवल गरीब किसानों को दिया जाएगा ताकि उन्हें खेती के लिए आर्थिक सहायता मिल सके।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना को मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा एमपी के सभी गरीब किसानों के लिए शुरू किया गया है। इस महत्वपूर्ण योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना और उन्हें खेती के लिए पर्याप्त राशि प्रदान करना है। कई बार खेती को बरकरार रखने के लिए किसानों को पैसे की जरूरत होती है जिसके लिए किसान कल्याण योजना को शुरू किया गया है।

इस योजना को मुख्य रूप से किसानों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए शुरू किया गया है। यह एक बेहतरीन योजना है जो किसानों को खेती के लिए आर्थिक सुविधा प्रदान करती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना और उन्हें खेती के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाना है।

अगर आप मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए आवेदन कर रहे है तो आपको इस योजना से किस तरह के लाभ होंगे उसे नीचे सूचीबद्ध किया गया है –

  • मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से किसानों को सालाना ₹10000 का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना ने सम्मान किसान निधि योजना में ₹4000 की बढ़ोतरी की है।
  • इस योजना की मदद से किसानों की स्थिति और बेहतर हो जाएगी।
  • किसान सम्मान निधि योजना का पैसा तीन किस्त में आता है वह उसी तरह आएगा इसके अलावा किसान कल्याण योजना का पैसा दो अलग किस्त में दिया जाएगा।

अगर आप मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  • मध्य प्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक पास बुक का जेरोक्स 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

अगर ऊपर बताई गई सभी जानकारियों को पढ़ने के बाद आप मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करना होगा –

Step 1 – सबसे पहले ऑनलाइन मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है।

Step 2 – आवेदन फॉर्म में दी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरना है साथ ही उसमें पूछे गए सभी दस्तावेजों को add कर देना है। 

Step 3 – इसके बाद अपने आवेदन फॉर्म और सभी आवश्यक दस्तावेजों को ग्राम पटवारी के पास जमा कर देना है।

Step 4 – ग्राम पटवारी आपके आवेदन को अप्रूव करवाएगा और उसके बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए आप को सुनिश्चित कर दिया जाएगा।

Note – अगर ऑनलाइन इस योजना का आवेदन फॉर्म नहीं मिल रहा तो अपने इलाके के ग्राम पटवारी कार्यालय से आप आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

Kisan_admin

Pink Boll Worm (गुलाबी सुंडी)

Table Of Content गुलाबी सुंडी लक्षण जीवन चक्र गुलाबी सूंडी का जीवन चक्र  इससे होने वाले नुकसान इसकी रोकथाम के

Read More »
Kisan_admin

About transformer theft cases

Table of Content ट्रांसफार्मर ट्रांसफार्मर चोरी या खराब होने पर ट्रांसफार्मर चोरी या खराब होने पर कहां शिकायत करें ट्रांसफार्मर

Read More »
Kisan_admin

Oak(Baanj tree)

Table of Contents बाँज या बलूत या शाहबलूत एक तरह का वृक्ष है जिसे अंग्रेज़ी में ‘ओक’ (Oak) कहा जाता

Read More »