Haryana Solar Water Pump Scheme 

Table of Contents

हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल saralharyana.gov.in पर प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत हरियाणा के किसानो के लिए 6 श्रृंखला के अंतर्गत सौर पंप लगवाने हेतु नया आवेदन 20-02-2024 से 01 मार्च 2024 तक आमंत्रित किये जा रहे हैं | इच्छित किसान सरल पोर्टल (saralharyana.gov.in) पर जाकर अपनी जरूरत के अनुरूप सोलर पंप की क्षमता और प्रकार का चयन करके अपने पसंद की कंपनी चुनें और लाभार्थी हिस्सा जमा करवाएं

  1. किसान 75% अनुदान राशि पर 3 एच.पी. से 10 एच.पी. सोलर पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं
  2. बिजली आधार कनेक्शन (UHBVN/DHBVN) के लिए बिजली आधार कनेक्शन के मोजुदा आवेदको को सोर ऊर्जा पंप के कनेक्शन के लिए पराथमिकता दी जाएगी, बसरते उनको अपने मौजुदा बिजली कनेक्शन को समर्पण(surrender) करना पड़ेगा|
  3. वर्ष 2019 से 2021 तक के मौजुदा किसान जिन्होनें 1 एच.पी. 10 एच.पी. बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेल के लिए DISCCOM (UHBVN/DHBVN) मे आवेदन किया था उन्हे पी.एम. कुसुम योजना के तहत उन्हें सोलर पंप कनेक्शन की प्रउन्हे पी.एम. कुसुम योजना के तहत उन्हें सोलर पंप कनेक्शन की प्रथमिकता  दी जाएगी |
  4. इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियो का चयन परिवार की वार्षिक आय भूमि धारण (land Holding)के आधार पर किया जाएगा|
  5. किसान अपने खेत का आकार, पानी का स्तर और पानी की जरुरत अनुसार प्रकार और पंप का चयन करें|
  6. किसान को अपने खेत में केवल बोर करवाकर देना होगा बाकी पंप स्थापना का काम फर्म द्वारा किया जाएगा|
  7. पुराने सभी आवेदक भी नए सिरे से आवेदन करे(जिन्होनें अभी तक लाभर्थी हिसा नहीं जमा करवाया है बिना लाभर्थी हिसाब के जमा किए गए आवेदन को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा)
  1. परिवार पहचान पत्र(PPP )|
  2. आवेदक के परिवार (PPP) के नाम पर सोलर का कनेक्शन ना हो |
  3. आवेदक के नाम पर बिजली आधारित पंप ना हो |
  4. आवेदक के नाम पर कृषि भूमि की जमाबंदी/फर्द |
  5. हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के सर्वेक्षण के अनुसार उन गांवों में जहां भूजल स्तर 100 फीट नीचे चला गया है सुक्ष्म सिंचाई परनाली की सथपना अनिवार्ये है अन्य को भूमिगत पाइपलाइन (Underground Pipeline ) या सुक्ष्म सिंचाई परनाली को लगाना अनिवार्ये है |
  6. धान उगाने वाले किसान जिनके क्षेत्र में HWRA की रिपोर्ट के आधार पर भूजल स्तर 40 मीटर से नीचे गिर गया है वह किसान योजना के पात्र नहीं है |
  7. सोलर पंप योजना 2023-24 के नियम और शर्त की पूरी जानकारी विभाग की आधिकारिक साइट ( https://hareda.gov.in/ )पर जाएं |
  • सबसे पहले किसान के खेत में सर्वे किया जाएगा सर्वेक्षण के समय किसान ध्यानपूर्वक अपने पंप  के हेड का चयन करें और सर्वे फॉर्म पर हस्ताक्षर करें क्योंकि एक पंप के टिन हेड होते हैं| जिनमें पानी की निकासि हेड अनुसार अलग-अलग होती है अगर पंप लगाने के बाद किसान अलग हेड का पंप बदलता है तो उसकी किमत किसान को देनी होगी |
  • पंप लगने से पहले किसान को खेत में अपने खर्च पर पंप लगाने से पहले किसान को खेत में अपने खर्च पर बोरिंग करवा के देनी होगी या बोर की कैविटी अच्छी तरह से की हो |
  • सभी कंपनियों के पैनल स्ट्रक्चर का डिज़ाइन अलग-अलग हो सकता है जो कि आईटीआई संस्थान से मान्यता प्राप्त हूं इसलिए किसान पैनल संरचना के डिजाइन को लेकर भ्रमित न हो एसी स्थिति में किसान कंपनी से उनके पैनल स्ट्रक्चर के डिजाइन सर्टिफिकेट की मांग कर सकता है |
  • किसान अपनी देखरेख में पंप की स्थापना करवाएं स्थापना के समय कोई संशय की स्थिति में किसान कंपनी से पंप स्थापना के ड्राइंग की मांग कर सकता है या अपने जिले के अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं |
  • स्थापना करवाने के लिए किसान किसी प्रकार का वहन ना करे तथा पंप स्थापना के पूर्ण रूप से संतुष्ट होने पर वह किसान स्थापना पत्र पर हस्ताक्षर करे|
  • किसान का पंप 5 साल की वारंटी (warranty) पर आता है पंप के साथ इंटरपुट करना पूर्णरूप से खत्म हो जाएगा एसी स्थिति में वारंटी पूर्णरूप से खत्म हो जाएगी |
  • ये पंप 5 साल के लिए चोरी तथा प्राकृतिक आपदा से सुरक्षित है पंप लगाने के बाद उसकी सुरक्षा सम्बन्दी पूर्ण जिमेवारी किसान बीमा क्लेम की स्थिति में किसान को 7 दिनों के भीतर लिखित जानकारी आपके जिले के अतिरिक्त उपायुकत कार्यालय, आपकी चुनी कंपनी और विमा कंपनी में देनी होगी| आपकी चोरी की स्थिति में 7 दिनों के भीतर एफ आई आर रिपोर्ट कारवानी होगी |
  • यदि किसान लगाए गए पंप उस जगह से पंप स्थानात्रित करता है या उसको बेचता है या उसका दुरुपयोग करता है एसी स्थिति में किसान को सरकार द्वारा दी गई सब्सिडी राशि वापसी करनी होगी तथा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाते हुए एफ आई आर दर्ज करवा दी जाएगी|
क्रमांक सोलर पंप का प्रकार एवं क्षमता लाभार्थी का हिस्सा जमा किया जाना है फर्मों का नाम
1 3 एचपी डीसी, सरफेस (मोनोब्लॉक) सामान्य नियंत्रक के साथ ₹ 53,926
  • एल्पेक्स सोलर प्राइवेट लिमिटेड
  • एवीआई(avi) एप्लायंसेज प्रा. लिमिटेड
  • डायनेमेक इलेक्ट्रोपावर प्राइवेट लिमिटेड
  • इकोज़ेन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड
  • एथोस पावर प्राइवेट लिमिटेड
  • जीके एनर्जी मार्केटर्स प्राइवेट लिमिटेड
  • हिमालयन सोलर प्राइवेट लिमिटेड
  • केएसबी लिमिटेड(ksb ltd)
  • लक्ष्मी एजेंसी
  • मीरा एनर्जी रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड
  • वनइंडिग टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
  • ओसवाल पंप्स लिमिटेड
  • पीसीआई वायर्स प्राइवेट लिमिटेड
  • प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड
  • रोटोमैग मोटर्स एंड कंट्रोल्स प्राइवेट। लिमिटेड
  • शक्ति पंप्स इंडिया लिमिटेड
  • स्पैन पंप्स प्राइवेट लिमिटेड
2 7.5 एचपी डीसी, सामान्य नियंत्रक के साथ सबमर्सिबल ₹ 1,13,629
  • एल्पेक्स सोलर प्राइवेट लिमिटेड
  • ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
  • एवीआई एप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड
  • सी.आर.आई. पंप्स प्राइवेट लिमिटेड
  • क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
  • ड्यूक प्लास्टो टेक्नीक प्राइवेट लिमिटेड
  • डायनेमेक इलेक्ट्रोपावर प्राइवेट लिमिटेड
  • इकोजेन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड
  • एथोस पावर प्राइवेट लिमिटेड
  • एवररेन्यू एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड
  • जीके एनर्जी मार्केटर्स प्राइवेट लिमिटेड
  • हिमालयन सोलर प्राइवेट लिमिटेड
  • कोसोल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड
  • केएसबी लिमिटेड
  • लक्ष्मी एजेंसी
  • मीरा एनर्जी रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड
  • वनइंडिग टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
  • ओसवाल पंप्स लिमिटेड
  • पीसीआई वायर्स प्राइवेट लिमिटेड
  • प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड
  • पीवी पावर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
  • रोटोमैग मोटर्स एंड कंट्रोल्स प्राइवेट लिमिटेड
  • स्पैन पंप्स प्राइवेट लिमिटेड
  • शक्ति पंप्स इंडिया लिमिटेड
  • अल्टेक एनर्जीज
3 10 एचपी डीसी, सबमर्सिबल के साथ सामान्य नियंत्रक ₹ 1,42,170
  • अल्पेक्स सोलर प्राइवेट लिमिटेड
  • एवीआई एप्लायंसेज प्रा. लिमिटेड
  • सी.आर.आई. पंप्स प्राइवेट लिमिटेड
  • क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
  • डायनेमेक इलेक्ट्रोपावर प्राइवेट लिमिटेड
  • इकोजेन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड
  • एथोस पावर प्राइवेट लिमिटेड
  • एवररेन्यू एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड
  • जीके एनर्जी मार्केटर्स प्राइवेट लिमिटेड
  • मीरा एनर्जी रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड
  • वनइंडिग टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
  • ओसवाल पंप्स लिमिटेड
  • पीसीआई वायर्स प्राइवेट लिमिटेड
  • प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड
  • रोटोमैग मोटर्स एंड कंट्रोल्स प्राइवेट। लिमिटेड
  • शक्ति पंप्स इंडिया लिमिटेड
  • स्पैन पंप्स प्राइवेट लिमिटेड
4 10 एचपी एसी, सामान्य नियंत्रक के साथ सबमर्सिबल ₹ 1,40,759
  • एल्पेक्स सोलर प्राइवेट लिमिटेड
  • गैलो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड
  • एवीआई एप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड
  • सी.आर.आई. पंप्स प्राइवेट लिमिटेड
  • क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
  • ड्यूक प्लास्टो टेक्नीक प्राइवेट लिमिटेड
  • डायनेमेक इलेक्ट्रोपावर प्राइवेट लिमिटेड
  • इकोजेन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड
  • एथोस पावर प्राइवेट लिमिटेड
  • एवररेन्यू एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड
  • जीके एनर्जी मार्केटर्स प्राइवेट लिमिटेड
  • हिमालयन सोलर प्राइवेट लिमिटेड
  • कोसोल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड
  • मीरा एनर्जी रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड
  • लक्ष्मी एजेंसी
  • मीरा एनर्जी रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड
  • वनइंडिग टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
  • ओसवाल पंप्स लिमिटेड
  • पीसीआई वायर्स प्राइवेट लिमिटेड
  • प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड
  • पीवी पावर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड
  • रोटोमैग मोटर्स एंड कंट्रोल्स प्राइवेट लिमिटेड
  • स्पैन पंप्स प्राइवेट लिमिटेड
  • शक्ति पंप्स इंडिया लिमिटेड
5 10 एचपी डीसी, यूनिवर्सल सोलर पंप नियंत्रक के साथ सबमर्सिबल ₹ 2,02,253
  • सी.आर.आई. पंप्स प्राइवेट लिमिटेड
  • हिमालयन सोलर प्राइवेट लिमिटेड
  • लक्ष्मी एजेंसी
  • शक्ति पंप्स इंडिया लिमिटेड
  • सूर्या इंटरनेशनल एंटरप्राइज प्राइवेट लिमिटेड
6 10 एचपी एसी, यूनिवर्सल सोलर पंप नियंत्रक के साथ सबमर्सिबल ₹ 2,06,486
  • सी.आर.आई. पंप्स प्राइवेट लिमिटेड
  • इकोज़ेन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड
  • जीके एनर्जी मार्केटर्स प्राइवेट लिमिटेड
  • शक्ति पंप्स इंडिया लिमिटेड
  • हिमालयन सोलर प्राइवेट लिमिटेड
  • कोसोल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड
  • मीरा एनर्जी रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड
  • प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड
  • रोटोमैग मोटर्स एंड कंट्रोल्स प्राइवेट लिमिटेड
पंप प्रकार और क्षमता पीवी मॉड्यूल क्षमता (PV MODULE CAPACITY ) मोटर पंप-सेट प्रकार शटऑफ डायनामिक हेड (SHUTOFF DYANAMIC HEAD )
3HP(DC,surfaceसतह) 2700 WP नियंत्रक के साथ 3HP(3HP with controller ) 25.0 मीटर
3HP(DC, Submersible) 3000 WP 3HP with controller 45.0 मीटर
3HP(AC, Submersible) 3000 WP 3HP with controller 45.0 मीटर
5HP(DC,Surface) 4800 WP 5 HP with controller 45.0 मीटर
5 HP(DC,Submersible) 4800 WP 5HP with controller 70.0 मीटर
5HP(AC,Submersible) 4800 WP 5HP with controller 70.0 मीटर
7.5HP(DC,Surface) 6750 WP 7.5HP with controller 45.0 मीटर
7.5HP(DC,Submersible) 6750 WP 7.5HP with controller 100.0 मीटर
7.5HP(AC,Submersible) 6750 WP 7.5HP with controller 100.0 मीटर
10HP(DC,Surface) 9000 WP 10HP with controller 45.0 मीटर
10 HP(DC,Submersible) 9000 WP 10 HP with controller 100.0 मीटर
10 HP(AC,Submersible) 9000 WP 10 HP with controller 100.0 मीटर
SN कर्मांक नं PUMP TYPE AND CAPACITY (पंप प्रकार और क्षमता) MODULE CAPACITY(W) (मॉड्यूल क्षमता(डब्ल्यू)) DISCHARGE LITERS PER DAY AT VARIOUS HEAD (m) (विभिन्न शीर्षों पर प्रति दिन डिस्चार्ज लीटर (एम) )
30 50 70 100 150
1 3HP(DC, Submersible) 3000 114000 69000 45000 —-
2 5HP(DC,Submersible) 4800 110400 72000 50400 —-
3 7.5HP(DC,Submersible) 6750 155250 101250 70875 —-
4 10 HP(DC,Submersible) 9000 207000 135000 94500 —-
5 3HP(AC, Submersible) 3000 105000 63000 42000 —- —-
6 5HP(AC,Submersible) 4800 100800 67200 43200 —-
7 7.5HP(AC,Submersible) 6750 141750 94500 60750 —-
8 10 HP(AC,Submersible) 9000 189000 126000 81000 —-
9 3HP(DC,Surface) 2700 297000 at 10m 148500 at 20m 72000 —-
10 5HP(DC,Surface) 4800 528000 at 10m 264000 at 20m 182400 at 30m —-
11 7.5HP(DC,Surface) 6750 742500 at 10m 371250 at 20m 256500 at 30m —-
12 10HP(DC,Surface) 9000 99000 at 10m 495000 at 20m 342000 at 30m —-

*जल उत्पादन के आंकड़े 7.5 किलोवाट प्रति वर्गमीटर की “औसत दैनिक सौर विकिरण” स्थिति के तहत एसपीवी पैनल की तीन बार ट्रैकिंग के साथ साफ धूप वाले दिन पर हैं। पीवी सरणी की सतह पर (यानी पीवी मॉड्यूल के साथ समतलीय)।

सोलर पंप की सम्पूर्ण तकनीकी विशिष्टताओं की जानकारी विभाग की वेबसाइट (https://hareda.gov.in/) या एमएनआरइ की वेबसाइट (mnre.gov.in) पर प्राप्त करें। Note(टिप्पणी):- अधिक जानकारी के लिए आप अपने जिले के अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में परियोजना अधिकारी/सहायक परियोजना अधिकारी, नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विभाग एवं कार्यालय के टेलीफोन नं. 0172-3504085 पर सुबह 9.00 से शाम 5.00 बजे तक संपर्क करें |
Kisan_admin

फार्मर रजिस्ट्री की नई अंतिम तिथि और पीएम किसान योजना के अपडेट्स

Table of Contents फार्मर रजिस्ट्री की नई अंतिम तिथि घोषित किसानों को बड़ी राहत देते हुए, सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 से बढ़ाकर 31 जनवरी 2025 कर दी है। यह फैसला उन किसानों को अतिरिक्त समय देने के लिए लिया गया है, जो किसी कारणवश

Read More »
Kisan_admin

मूंगफली की खेती के लिए मिट्टी, उर्वरक और सिंचाई की सही जानकारी

Table of Contents मूंगफली की खेती: किसानों के लिए एक लाभकारी व्यवसाय मूंगफली (Peanut) एक महत्वपूर्ण तेलहन फसल है जो भारतीय कृषि में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। यह मुख्य रूप से गर्मी (रबी) और मानसून (खरीफ) दोनों मौसमों में उगाई जाती है, लेकिन खरीफ मौसम में इसकी खेती अधिक होती

Read More »
Kisan_admin

अलसी की खेती: एक लाभदायक तिलहन फसल

Table of Contents अलसी (Linseed): एक महत्वपूर्ण और लाभदायक तिलहन फसल अलसी (Linseed) एक प्रमुख तिलहन फसल है, जिसे भारत में पारंपरिक रूप से रबी सीजन के दौरान उगाया जाता है। यह फसल अपनी बहुपयोगी प्रकृति और पोषण से भरपूर गुणों के लिए जानी जाती है। अलसी के बीजों से

Read More »