Haryana Power Spray Pump Subsidy Yojana

Table of Contents

हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए हरियाणा स्प्रे पंप सब्सिडी स्कीम चलाई जा रही है| इस स्कीम के तहत किसानों को पावर स्प्रे पंप खरीदने पर अनुदान राशि दी जा रही है| हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानों को बैटरी से चलने वाले स्प्रे पंप पर ₹3000 की अनुदान राशि दी जाएगी| राज्य का जो भी इच्छुक किसान इस योजना का लाभ लेना चाहता है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता है| हरियाणा स्प्रे पंप सब्सिडी स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं|

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य की किसानों के लिए समय-समय पर कई तरह की सब्सिडी स्कीम चलाई जाती हैं उनमें से एक स्कीम है स्प्रे पंप सब्सिडी स्कीम| इस स्कीम के तहत राज्य के किसानों को बैटरी से चलने वाला स्प्रे पंप खरीदने के लिए सब्सिडी राशि दी जाती है| इस योजना का लाभ राज्य के सभी छोटे एवं सीमांत किसान ले सकते हैं| हरियाणा सरकार द्वारा कृषि स्प्रे पंप योजना के तहत 50% सब्सिडी किसानों को दी जाएगी| किसान को अंतिम तिथि से पहले पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से हरियाणा स्प्रे पंप सब्सिडी स्कीम के तहत पंजीकरण करवाना होगा|

योजना का नाम पावर स्प्रे पंप सब्सिडी स्कीम
किसने शुरू की हरियाणा सरकार
लाभार्थी राज्य के किसान
उद्देश्य स्प्रे पंप के लिए अनुदान राशि देना
लाभ ₹3000
आवेदन शुरू तिथि ———-
आवेदन अंतिम तिथि ———-
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट agriharyana.gov.in

हरियाणा सरकार द्वारा पावर स्प्रे पंप सब्सिडी योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की किसानों को स्वयं चलित स्प्रे पंप खरीदने पर अनुदान राशि प्रदान करना है| हरियाणा सरकार द्वारा आज के समय में आधुनिक तकनीक के साथ राज्य के छोटे व सीमांत किसानों को जोड़ना है ताकि किसान समय की बचत वह आए में वृद्धि कर पाए| इस योजना के तहत किसान बैटरी वाला स्प्रे पंप खरीद सकते हैं जिसके लिए हरियाणा सरकार उन्हें ₹3000 की सब्सिडी राशि प्रदान करेगी| इस योजना का लाभ प्राप्त कर किसान आधुनिक तकनीक का उपयोग कर कृषि कार्य में आसानी ला सकते हैं|

  • इस योजना के तहत किसानों द्वारा स्प्रे पंप खरीदने पर सब्सिडी राशि दी जाएगी|
  • इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी राशि स्प्रे पंप की खरीद पर 50% या ₹3000 की दी जाएगी|
  • इस योजना का लाभ राज्य के सभी छोटे एवं सीमांत किसान ले सकते हैं|
  • इस योजना के तहत मिलने वाली अनुदान राशि सीधे लाभार्थी किसान के बैंक खाते में भेजी जाएगी|
  • पावर स्प्रे पंप का उपयोग कर किसान अपने समय की बचत कर पाएंगे|
  • हरियाणा राज्य के स्थाई निवासी किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं|
  • राज्य के सभी छोटे एवं सीमांत किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं|
  • किसान द्वारा पहले इस योजना के तहत लाभ न लिया हो|
  • परिवार पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता संख्या
  • भूमि संबंधी दस्तावेज
  • सबसे पहले Agryhryana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
  • होम पेज पर Former Corner के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब Apply For Agriculture Schemes के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने सभी स्कीम्स आ जाएगी|
  • अब आप पावर स्प्रे पंप सेट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे|
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा|
  • फार्म में मांगी की जानकारी दर्ज करें|
  • अब आपसे एक दस्तावेजों को अपलोड करें|
  • अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें|
  • इस प्रकार से आप हरियाणा स्प्रे पंप सब्सिडी स्कीम के तहत आवेदन कर सकते हैं|
लिया गया स्रोत
Posts
Kisan_admin

farmer honor conference(kisan samman sammelan)

Post “पीएम किसान की 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की 17वीं किस्त जारी की” “पीएम किसान सम्मान निधि दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना बनकर उभरी है” “मुझे खुशी है कि पीएम किसान सम्मान निधि में सही लाभार्थी तक पहुंचने के लिए प्रौद्योगिकी का सही इस्तेमाल किया गया

Read More »
Kisan_admin

Farmer Producer Organization

Table of Contents कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन, सिरसा दुकान नंबर, फर्म का नाम एवं दुरभाष निर्देशिकाClick Hereसमुद्री जीवो से मोती की खेतीसमुद्री जीवों से मोती की खेती करते हैं जिसे सीप मोती कहते हैं | ये समुद्री जीव सीप होता है जिस से सीप के मोती की खेती करते हैं|Click Hereलाल

Read More »
Kisan_admin

kaccha Aadhatiya Association, Sirsa

श्री गणेशाय नमः Posts Search More Posts कच्चा आढ़तिया एसोसिएशन, सिरसा दुकान नंबर, फर्म का नाम एवं दुरभाष निर्देशिका दुकान नंबर फर्म का नाम संपर्क नंबर 1 एम/एस सूरज भान सोहन लाल बंसल 90500 91222 1 एम/एस सूरज भान एंड संस 98138 72246 2 एम/एस सुभाष चंद्र चितेश कुमार 99961

Read More »
Kisan_admin

Saffron

पोस्ट सामग्री केसर का पौधा कहां से लाएं ? केसर प्राप्त करने का तरीका जर्दा क्या होता है ? लच्छा क्या होता है ? 15 * 15 कमरे में केसर की खेती से कमाई केसर की खेती में खर्चा केसर की खेती में एयरोपोनिक तकनीक क्या है ? शुरुआत में

Read More »