- कंबाइन हार्वेस्टर पर मिलेगी 11 लाख रुपए की सब्सिडी
- क्या है कंबाइन हार्वेस्टर (What is combine harvester)
- कंबाइन हार्वेस्टर पर कितनी मिलेगी सब्सिडी ?
- क्या है कंबाइन हार्वेस्टर की कीमत ?
- कंबाइन हार्वेस्टर के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
- कैसे करें कंबाइन हार्वेस्टर पर सब्सिडी के लिए आवेदन
- योजना की अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क
- योजना से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक
किसानों को सस्ती दर पर कृषि यंत्रों/मशीनों का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से कई प्रकार की कृषि यंत्र अनुदान योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं के तहत किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर सब्सिडी का लाभ दिया जाता है। इन्हीं योजनाओं में एक योजना कृषि मशीनीकरण पर उप मिशन (एसएमएएम) योजना (Sub Mission on Agricultural Mechanization (SMAM) Scheme) चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों को कंबाइन हार्वेस्टर (combine harvester) खरीदने के लिए 11 लाख रुपए तक की सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। इच्छुक किसान इस योजना में आवेदन करके कंबाइन हार्वेस्टर पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।
कंबाइन हार्वेस्टर किसानों के लिए काफी उपयोगी मशीन है। इस मशीन को ट्रैक्टर से जोड़कर चलाया जा सकता है। हालांकि अब स्वचालित कंबाइन हार्वेस्टर भी आते हैं। इस मशीन की सहायता से किसान फसल की कटाई, थ्रेसिंग, उसे इक्ट्ठा करना और उसकी सफाई का काम एक ही बार में कर सकते हैं। कंबाइन हार्वेस्टर का उपयोग विशेष तौर पर गेहूं, जौ, मक्का और सोयाबीन जैसी फसलों के लिए किया जाता है।
कृषि मशीनीकरण पर उप मिशन (एसएमएएम) योजना के तहत 6 फीट कटर बार चौड़ाई वाले कंबाइन हार्वेस्टर पर सब्सिडी (Subsidy on Combine Harvester) का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, छोटे व श्रमिक किसान व महिलाओं को कंबाइन हार्वेस्टर की खरीद पर 50 प्रतिशत या अधिकतम 11 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है। वहीं अन्य वर्गों के किसानों के लिए जिसमें सामान्य वर्ग शामिल है, को 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी जो 8.80 लाख रुपए तक हो सकती है।
बाजार में महिंद्रा, प्रीत, करतार, दशमेश, न्यू हॉलैड, कुबोटा आदि कंपनियों के बेहतरीन हार्वेस्टर उपलब्ध हैं। लेकिन आपको हार्वेस्टर की खरीद अपने जिले के कृषि विभाग द्वारा पंजीकृत डीलर से ही करनी होगी, तभी आपको सब्सिडी का लाभ मिल सकेगा। ऐसे में आपको विभाग द्वारा पंजीकृत डीलर से ही कंबाइन हार्वेस्टर की खरीद करनी होगी। कंबाइन हार्वेस्टर की अनुमानित कीमत 5.35 लाख रुपए से शुरू होकर 26.70 लाख रुपए तक होती है। बता दें कि सब्सिडी का लाभ किसानों को कृषि मशीन के लागत मूल्य पर दिया जाता है। कृषि मशीनरी पर लगने वाले जीएसटी का भुगतान किसान को स्वयं करना होता है।
- आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
- आवेदन करने वाले किसान का पैन कार्ड
- किसान का निवास प्रमाण-पत्र
- किसान का आय प्रमाण-पत्र
- खेत की जमीन के कागजात
- बैंक खाता विवरण हेतु बैंक पासबुक की कॉपी
- किसान का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
- किसान का पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
यदि आप कृषि मशीनीकरण पर उप मिशन (एसएमएएम) योजना के तहत 6 फीट कटर बार चौड़ाई वाले कंबाइन हार्वेस्टर पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा। आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कृषि मशीनीकरण पर उप मिशन (एसएमएएम) योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://agrimachinery.nic.in/ जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि कृषि विभाग व उद्यान विभाग की ओर से समय-समय पर इस योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। किसान इस योजना के तहत आवेदन करके कंबाइन हार्वेस्टर की खरीद पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
कृषि मशीनीकरण पर उप-मिशन (एसएसएएम) योजना की अधिक जानकारी के लिए आप इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अपने जिले के कृषि विभाग या उद्यान विभाग से संपर्क कर सकते हैं।