इसकी रोकथाम के उपाय :-
घरेलु उपचार के रूप में इसकी रोकथाम के लिए मुश्क कपूर 100 ग्राम को हल्के गर्म पानी में घोलकर और फिर 100 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड में स्प्रे करें इसके इलावा इसकी रोकथाम के लिए आप हींग 100 ग्राम जो कि गोंद के रूप में हो उसे गर्म पानी में घोलकर फिर 100-130 लीटर पानी में मिलाकर भी प्रति एकड़ में स्प्रे कर सकते हैं। इन विधियों के द्वारा सफेद मक्खी की रोकथाम की जा सकती है । इसके अलावा एक लीटर नीम के तेल को 200 लीटर पानी में मिलाकर इसका छिड़काव करे तो सफेद मक्खी के प्रकोप को समाप्त किया जा सकता है ।
रासायनिक विधि से इसका उपचार करने के लिए 80 ग्राम प्रति एकड़ की दर से फ्लोनिकामिड उलाला नामक दवाई या सुमीटोमो केमिकल का “लेनो” 500 ML प्रति एकड़ के हिसाब से 1500 लीटर पानी में मिला कर स्प्रे करें । ज्यादा अच्छे रिजल्ट के लिए 2 स्प्रे 15 दिनों के अन्तराल पर करें ।
सावधानियां :-
- तेज हवा या बारिश के टाइम स्प्रे न करें ।
- आँखों की सुरक्षा करें ।
- स्प्रे के बाद अपना हाथ, पैर और चेहरा अच्छी तरह से धोएं ।
- बच्चों की पहुच से दूर रखें ।