राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन और शहद मिशन

Table Of Content
Search
Search
  • NBHM की घोषणा वर्ष 2020 में की गई थी, मिशन के कुछ तथ्य और उद्देश्य इस प्रकार हैं :-

    • राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड द्वारा कार्यान्वित
    • इसे आत्म निर्भर भारत योजना के एक भाग के रूप में घोषित किया गया था
    • वर्ष 2020 से 2023 तक तीन वर्षों के लिए लॉन्च किया गया
    • यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है अर्थात 100% केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित
    • परियोजना के लिए कुल परिव्यय 500 करोड़ रुपये है। 
    • यह योजना भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन है। 
    • यह योजना मधुमक्खी पालन से संबंधित विभिन्न अन्य योजनाओं जैसे केवीआईसी के हनी मिशन, मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ हॉर्टिकल्चर (एमआईडीएच), और ग्रामीण विकास मंत्रालय, एमएसएमई, आयुष, वाणिज्य और उद्योग, आदिवासी मामलों आदि के साथ समन्वय में काम करेगी।
    • इस योजना का उद्देश्य भारत में वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन के समग्र विकास और प्रचार और मीठी क्रांति के उद्देश्य को प्राप्त करना है।
Posts
Previous slide
Next slide