मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना

Table Of Content
Search
Search

बागवानी फसलों में प्रतिकूल मौसम व प्राकृतिक आपदाओं के कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत किसानों को प्रति एकड प्रीमीयम राशि 2.5 प्रतिशत सब्जियों मसालों के लिए 750 रूपये प्रति एकड़ व फलों के लिए 1000 रूपये प्रति एकड़ देना होगा। सब्जियों एवं मसालों के लिए न्यूनतम मुआवजा राशि प्रति एकड़ 15,000 रूपये व अधिकतम 30,000/- रूपये तथा फलों के लिए न्यूनतम मुआवजा राशि 20,000 रूपये व अधिकतम 40,000/- रूपये होगी।

ओलावृश्टि, तापमान, पाला
ओलावृश्टि, तापमान, पाला जल कारक (बाढ़, बादल फटना, नहर/ड्रेन का टूटना, जलभराव) आंधी तूफान व आग
सब्जियां सब्जियां (23)फल (21)मसाले (2)
अरबी,भिन्डी,करेला,लौकी,बैंगन,पत्ता गोभी,
शिमला मिर्च,गाजर,गोभी,मिर्च,खीरा,ककड़ी,
खरबूज़,प्याज, मटर,आलू,कद्दू,मूली,तोरइ,
टिंडा,जुकिनी, टमाटर,तरबूज
आँवला,बेर,चीकू,खजूर,ड्रैगन फल,अंजीर,
अंगूर,अमरूद,जामुन,किन्नू,लैमन,नींबू,लीची,
मालटा,संतरा,आम,आड़ू,नाशपाती आलु बुख़ारा,
अनार,स्ट्राबेरी
हल्दी, लेह्सुन
फसलबीमा राशिप्रीमीयम राशि (2.5 प्रतिषत)
सब्जियां व मसालेरू. 30,000 प्रति एकड़रू. 750 प्रति एकड़
फलरू. 40,000 प्रति एकड़रू. 1,000 प्रति एकड़
नुकसान प्रतिशतमुआवजा दरसब्जियां व मसाले (रूपये प्रति एकड़)फल (रूपये प्रति एकड़)
0 से 25शुन्यशुन्यशुन्य
26 से 5150 प्रतिशत15,00020,000
51 से 7575 प्रतिशत22,50030,000
75 से अधिक100 प्रतिशत30,00040,000

मुआवजा राशि सीधे पंजीकृत किसान के खाते में स्थानान्तरित होगी मुआवजा राशि समिति द्वारा सर्वेक्षण पर आधारित होगी

Posts
Previous slide
Next slide